ARM Full Form जानिए एआरएम क्या है इसका मतलब? ARM Meaning in Hindi
इस लेख में हम ARM के बारे में हम ARM Full के बारे में Form, ARM Meaning In Hindi, ARM Kya hai, ARM Abbreviation तथा एआरएम के मतलब के बारे में और इसके बारे में कुछ बहुत ही मत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे।
जैसे की Arm Full Form in Computer, Finance, medical gynecology, medical gynecology सभी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले है तो दोस्तों आइये बिना किसी देरी के इस लेख को शुरू करते है।
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की अंग्रेजी के जो short शब्द होते है उनके एक ही शब्द के बहुत से मतलब होते है, बहुत सारे अलग-अलग फुल फॉर्म होते है यहाँ पर
इस शब्द का फुल फॉर्म Advanced RISC Machines के बारे में बात करेंगे। तथा इस Word के दुसरे फुल फॉर्म्स के बारे में भी जानेंगे।
Arm full form in computer & Processor
Table of Contents
कंप्यूटर और artificial intelligence की भाषा में ARM का मतलब क्या होता है इसके बारे में जानते है।
- ARM (full form) = Advanced RISC Machines
- हिंदी नाम = उन्नत आरआईएससी मशीन
- Category = Computer Hardware
Advanced RISC Machines क्या है और इसका क्या मतलब है?
Advanced RISC Machines (ARM)
यहाँ पर ARM फुल फॉर्म Advanced RISC Machines है। यह कंप्यूटर लैपटॉप मोबाइल आदि में प्रयोग होने वाले माइक्रोप्रोसेसरों की एक श्रंखला है।
यह निर्देशों एक छोटा तथा अत्यधिक अनुकूलित सेट होता है, जो अक्सर करके अन्य प्रकार के प्रोसेसर आर्किटेक्चर में पाए जाने वाले विशिष्ट सेट के बदले होता है।
इसकी शुरुआत 1984 में एआरएम एकोर्न आरईएससी मशीनों के लिए हुई थी।
इन्हें भी पढ़ें:-
Phonepe Instant Loan 2021 – 0% Interest Rate पर Loan कैसे लें? (Phonepe Loan Apply Online)
Oyo Full Form जानिए Oyo Room क्या है? Oyo Room Book कैसे करें (Unmarried Couples)
Arm full form in finance
आइये अब ARM शब्द का का फाइनेंस और बैंकिंग में फुल फॉर्म और इसके मतलब के बारे में भी थोडा सा जान लेते है।
- ARM (full form) = Adjustable-Rate Mortgage
- हिंदी नाम = समायोज्य-दर बंधक
- Category = Banking & Finance
Adjustable-Rate Mortgage क्या है और इसका क्या मतलब है?
ARM – Adjustable-Rate Mortgage
बैंकिंग और फाइनेंस में ARM का मतलब Adjustable-Rate Mortgage होता है। जब आप ऋण (loan) लेते हो तब यह एक प्रकार का बंधक होता है इसमें ब्याज दर समय समय पर बदलता रहता है।
परन्तु एक Fixed-Rate बंधक में एक ब्याज दर होती है जो की लोन के पुरे होते तक समान ही रहती है। कभी नहीं बदलती है।
एक समायोज्य दर (Adjustable-Rate Mortgage) बंधक के साथ प्रारंभिक ब्याज दर समय की अवधि के लिए तय की जाती है।
Arm Full Form in Medical Gynecology
आइये अब Medical Gynecology के अनुसार ARM फुल फॉर्म और इसके मतलब के बारे में जानते है।
- ARM (full form) = Artificial Rupture of Membranes
- हिंदी फुल फॉर्म = झिल्लियों का कृत्रिम टूटना
- Category = Medical Gynecology
Artificial Rupture of Membranes क्या है और इसका क्या मतलब है?
ARM – Artificial Rupture of the Membranes
Medical Gynecology भी भाषा में ARM Full form Artificial Rupture of Membranes है।
एमनियोटॉमी जिसे झिल्लियों का कृत्रिम टूटना (AROM) रूप में भी जाना जाता है, यह एक तरह की प्रसव प्रक्रिया है। इसमें प्रसव के शुरू होते पर जल्दी और प्रसव को आसान बनाने के लिए डॉक्टर इन झिल्लियों (एमनियोटॉमी ) को तोड़ सकता है।
यह तभी किया जाता है जब प्रसूति का गर्भाशय ग्रीवा खुलना (फैलना) शुरू हो जाता है। जब प्रसव के समय शिशु का सिर बहार की तरफ आने के लिए तैयार हो जाता है।
ARM Full Form in Regional Organizations
आइये अब Regional Organizations के अनुसार ARM Full Form और इसके मतलब के बारे में जान लेते है।
- ARM (full form) = Association of Radical Midwives
- हिंदी नाम = कट्टरपंथी दाइयों का संघ
- Category = Regional Organizations & Medical
Association of Radical Midwives क्या है और इसका क्या मतलब है?
Association of Radical Midwives (ARM)
दोस्तों यहाँ पर ARM का मतलब Association of Radical Midwives से है यह कट्टरपंथी दाइयों का संघ है यह दाई, छात्र दाई माताओं और मातृत्व सेवाओं के स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी व्यक्ति के लिए UK का एक संगठन है।
इसे सन 1976 में बनाया गया था, यह एक रजिस्टर्ड चैरिटी है। यह यूके और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मातृत्व सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। इस चरिटी का उद्देश्य सभी महिलाओं को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सेवा का अधिकार है।
ARM Full Form in Research & Development
- ARM (full form) = Atmospheric Radiation Measurement
- हिंदी नाम = वायुमंडलीय विकिरण मापन
- Category = Research & Development
Atmospheric Radiation Measurement क्या है और इसका क्या मतलब है?
ARM – Atmospheric Radiation Measurement
यहाँ पर ARM का मतलब वायुमंडलीय विकिरण मापन से है। यह अनुसंधान वायुमंडलीय विकिरण, वायुमंडलीय प्रकाशिकी मापन जलवायु अनुसंधान सुविधा (ARM) आदि को राष्टीय और अन्तर्राष्ट्रीय अनुसंधान समुदाय द्वारा वैश्विक वायुमंडलीय परिवर्तनों के अध्ययन के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका का ऊर्जा वैज्ञानिक उपयोगकर्ता सुविधा विभाग है।
ARM Full Form in Weapons & Forces
आइये अब Weapons & Forces के अनुसार ARM के फुल फॉर्म के बारे में तथा इसके मतलब के बारे में भी जान लेते है।
- ARM (full form) = Anti-Radiation Missile
- हिंदी नाम = विकिरण रोधी मिसाइल
- Category = Weapons & Forces
Anti-Radiation Missile क्या है और इसका क्या मतलब है?
Anti-Radiation Missile (ARM)
यहाँ पर ARM का मतलब Anti-Radiation Missile से है। इसे हम हिंदी में विकिरण रोधी मिसाइल के नाम से भी जानते है।
यह विशेष तरह की मिसाइलों होती है जो की दुश्मनों के राडार, फ्रीक्वेंसी स्रोतों का पता लगाने वाले यंत्र, ट्रैक करने वाले यंत्र आदि को चकमा देकर हमला करने के लिए बनाया गया है। यह आप तौर पर Air Forces की रक्षा प्रणाली का हिस्सा होता है।
भारत के पास भी अपना Anti-Radiation Missile है, जिसे हम सभी रुद्रम 1 के नाम से जानते है।
Arm full form in Hotel Industry
- ARM (full form) = Accredited Residential Manager
- हिंदी नाम = मान्यता प्राप्त आवासीय प्रबंधक
- Category = Hotel Industry
Accredited Residential Manager क्या है और इसका क्या मतलब है?
Accredited Residential Manager (ARM)
यह एक पद होता है जो की होटल मैनेजमेंट से संबंधित है। यहाँ पर ARM का मतलब Accredited Residential Manager से है जिसे हम हिंदी में मान्यता प्राप्त आवासीय प्रबंधक के नाम से भी जानते है।
आवासीय प्रबंधक का कार्य होटलों में सभी प्रकार का मैनेजमेंट जैसे की rooms की वयवस्था, साफ सफाई, कर्मचारियों का मैनेजमेंट, प्रशिक्षण, सुरक्षा कैमरों की निगरानी करना, समस्याओं को सँभालने की देख रेख आदि कार्य शामिल है।
इन्हें भी पढ़ें:-
NGO Full Form जानिए NGO (Non-Governmental Organization) Kya Hai?
Aadhar Card Loan 2021: आधार कार्ड से तुरंत लोन कैसे लें पूरी जानकारी
Phonepe Instant Loan 2021 – 0% Interest Rate पर Loan कैसे लें? (Phonepe Loan Apply Online)
निष्कर्ष –
दोस्तों आज के इस लेख में हमनें full form of arm के बारे में और इसके मतलब के बारे में विस्तार से जाना है। तथा इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारियों को भी जाना है। आशा करते है आपको ARM meaning in Hindi जानकारी बहुत पसंद आई होगी अगर आपको इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो निचे कमेंट कीजियेगा। HindiSalah पर अपना कीमती समय देकर इस जानकारी को पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।