GRPF Full Form in Hindi जानिए GRP तथा RPF में अंतर
GRPF – Government Railway Police Force, RPF Full Form, RPF Meaning in Hindi, RPF Abbreviation, RPF और GRPF में अंतर
नमस्कार दोस्तों आज के लिए में हम के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानेंगे अगर आप GRPF तथा RPF क्या है इन शब्दों का मतलब क्या है तथा इन दोनों में क्या अंतर है यह जानना चाह रहे हो तो आपको इस लेख में इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से मिलेगी।
आइए सबसे पहले GRPF Full Form के बारे में जान लेते हैं
GRPF Full Form Hindi
Table of Contents
GRPF – Government Railway Police Force
GRP – Government Railway Police
दोस्तों यहां पर GRPF तथा GRP दोनों शब्दों का मतलब एक ही है यहां पर आपको कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है हां आरपीएफ अलग हो जाता है उसके बारे में हम नीचे बात करेंगे वह भी इसी संबंधित है परंतु वह थोड़ा सा अलग है।
जीआरपी क्या है? What is GRP in Hindi
GRP DEFINITION
Government Railway Police Force (GRPF ) – यह भी एक तरह की सरकारी रेलवे पुलिस ही है। यह भारतीय रेलवे के रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों पर पुलिसिंग करते है।
यह रेलवे के अंतर्गत कार्य करती है इसका कार्य केवल रेलवे प्लेटफार्म रेल यात्रियों की सुरक्षा तथा रेल से जुड़ी संपत्ति की सुरक्षा तथा रेल में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने तक ही सीमित है। जबकि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत आता है
दोस्तों आरपीएफ तथा जीआरपीएफ दोनों का मतलब तो एक ही समझ में आता है परंतु यह दोनों अलग-अलग है आरपीएफ तथा जीआरपीएफ दोनों के कार्यों में थोड़ा सा अंतर आ जाता है जिसके बारे में हम नीचे जानेंगे।
दोस्तों अगर आप RPF तथा GRPF के बारे में और भी अधिक जानकारी जानना चाहते हो तो आप इस पेज में जा सकते हो।
GRPF की स्थापना
Government Railway Police Force (GRPF ) दोस्तों इस की स्थापना सन 1981 मैं हुई थी।
जीआरपीएफ और आरपीएफ में क्या अंतर है?
दोस्तों यह दोनों ही भारतीय रेलवे पुलिस होते हैं पर दोनों में दोनों की कार्यों में थोड़ा सा अंतर आ जाता है यह दोनों की काम समान तो है पर थोड़ा थोड़ा अंतर है भाई उसके बारे में हम नीचे जानते हैं।
Government Railway Police Force (GRPF) के कार्य
दोस्तों यह प्रदेश के रेल मंत्रालय के अंतर्गत आती है दोस्तों इसके कार्य निम्न है जो की निचे दिए गए है
- रेलवे स्टेशन परिसर में विशेष रूप से रेलवे कार्यालयों में तथा रेलवे स्टेशन के exit तथा entry की देख रेख करना।
- किसी आपात की स्थिति में भीड़ को कंट्रोल करना।
- स्टेशन परिसर में वाहनों का नियंत्रण करना।
- उपद्रव करने वाले लोगो की गिरफ्तारी करना।
- संक्रामक बीमारी से पीड़ित लोगो को हटाना।
- अपराध की पहचान करना तथा उसकी रोकथाम करना होता है।
इन्हें भी पढ़ें –
- IIN Full Form In Hindi
- DDC Full Form In Hindi जानिए DDC की पूरी जानकारी तथा DDC Meaning in Hindi
- NCR की पूरी जानकारी में तथा यह क्या होता है जानिए NCR Meaning in hindi
Railway Police Force (RPF) के कार्य
यह भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अंतर्गत आता है। इसकी स्इथापना 2 July, 1872 को हुई थी । इसके कार्य निम्न है जो की नीचे दिए गए है।
- Wood शेड की रक्षा करना।
- रेलवे के पार्सल ऑफिस की सुरक्षा करना।
- रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रैफिक कंट्रोल करना।
- रेल की सुरक्षा करना आदि कार्य आ जाते हैं।
व्यक्तियों की समस्याओं और सामाजिक अपराधो की देखभाल करना RPF का कार्य नहीं है। सन 1966 से RPF के नियमों को प्रकाशित किया गया। जिसके अनुसार रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी आर पी एफ को सौंपी गई। तथा बाद में रेल यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी RPF को दे दी गई।
दोस्तों इन दोनों के कार्य ही है जिनकी वजह से Government Railway Police Force (GRPF) तथा Railway Police Force (RPF) में बहुत अंतर हो जाता है।
तो दोस्तों हमने यहां पर GRPF Full form तथा RPF और GRPF में अंतर को तथा इसके बारे में संछेप में जानकारी को भी जाना है। GRPF के मतलब को भी जाना है। आशा करते है दोस्तों GRPF से जुड़े सभी सवालो के जवाब मिल गए होंगे। फिर भी अगर दोस्तों आपके इससे जुड़े कोई भी प्रश्न हो तो आप निचे कमेंट कर सकते है।