IIN Full Form In Hindi
IIN = Issuer Identification Number , IIN Full Form, IIN Meaning in Hindi, IIN Full Form in Hindi, IIN abbreviation, IIN क्या है? IIN के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में।
दोस्तों आपने बहुत बार बैंकिंग से जुड़े बहुत से अंग्रेजी के शार्ट शब्दों के बारे में या फिर बैंकिंग में उपयोग होने वाले बहुत से शार्ट शब्दों के बारे में सुना होगा।
आज के इस लेख में हम आपको IIN के Full Form तथा यह क्या है कैसे काम करता है तथा आप इसकी पहचान कैसे कर सकते हो इसकी परिभाषा तथा आईआईएन के दूसरे फुल फॉर्म के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे तो दोस्तों आइए बिना किसी देरी के इस लेख को शुरू करते हैं
IIN Full Form Hindi
Table of Contents
IIN | Issuer Identification Number |
हिंदी | जारीकर्ता पहचान संख्या (IIN) |
क्षेत्र | व्यवसायिक >> बैंक |
आईआईएन क्या है? What is IIN in Hindi
IIN DEFINITION
Issuer Identification Number (IIN)
जैसा की इसके नाम से ही स्पष्ट है यह एक जारीकर्ता पहचान संख्या (IIN) है जो की Credit card / Debit card में सामने पाए जाने वाले लंबे खाता संख्या का पहला 8 या 6 अंक है। इसका उपयोग अंतरराष्ट्रीय इंटरचेंज वातावरण में कार्ड जारी करने वाले संस्थान की पहचान करने के लिए किया जाता है।
एक जारीकर्ता पहचान संख्या कैसे काम करती है
किसी भी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के सामने साइट जहां पर बहुत सारे नंबर होते हैं वहां के पहले 6 या 8 अंक उसे जारी करने वाली संस्था या कंपनी को दर्शाता है इसे जारीकर्ता पहचान संख्या कहते हैं यह हर किसी कंपनी या संस्थान के अलग-अलग नंबर होते हैं जोकि उस कंपनियां संस्थान को दर्शाते हैं।
IIN के दुसरे फुल फॉर्म्स (IIN Other Full Forms)
IIN Full Form Hindi in Networking
Intelligent Information Network
intelligent information network (IIN) – दोस्तों यहां पर इंटेलिजेंट इनफॉरमेशन नेटवर्क से मतलब आज के नेटवर्क से है जिससे कि सभी प्रकार के डिवाइस जैसे कि कंप्यूटर मोबाइल लैपटॉप इत्यादि को कनेक्टिविटी मिल रही है तथा बिना कोई रुकावट के सभी डिवाइस को इंटरनेट की मदद से आपस में कनेक्ट कर पा रहे हैं। तथा सभी प्रकार की सूचनाओं का आदान प्रदान कर पा रहे हैं। इसे सिस्को नेटवर्किंग कंपनी के द्वारा बनाया गया है। जिससे कि सभी क्षेत्रों में बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी मिल रही है तथा तेजी से विकास हो रहा हैं।
IIN Full Form Hindi in Communication
Interferometric Intensity Noise (IIN) – यहां पर इसका मतलब इंटरफेरोमेट्रिक शोर से है जब एकल-मोड फाइबर लिंक में, इंटरफेरोमेट्रिक रूपांतरण तब होता है जब फाइबर इंटरफेस की एक जोड़ी के बीच कई प्रतिबिंब होते हैं।
IIN Full Form Hindi in Universities & Institutions
Institute for Integrative Nutrition (IIN) – दोस्त का इसका हिंदी मतलब एकीकृत पोषण संस्थान है। यह दुनिया के सबसे बड़े पोषण स्कूल है। इसकी आप ऑनलाइन इसकी वेबसाइट में जाकर फ्री में ऑनलाइन क्लासेज भी अटेंड कर सकते हैं तथा हेल्थ के बारे में जानकारी ले सकते हैं। तथा यह हेल्थ कोच सर्टिफिकेट भी प्रदान करता है।
IIN Full Form Hindi in Stock Market
IntriCon Corporation (IIN) – दोस्तों यहां पर IIN का मतलब IntriCon Corporation से है जो कि एक कंपनी है जिसके शेयर मार्केट में मिलते हैं या कंपनी चिकित्सा उपकरण से संबंधित है।
Issuer Identification Number (IIN) तो दोस्तों हमने यहां पर Issuer Identification Number (IIN) से जुड़े तथा IIN Other Full Forms के बारे में जाना। अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो या आपको आईआई एन के किसी और दूसरे फुल फॉर्म के बारे में जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं