Recover Kare Permanently Deleted Photos/Videos and All file’s ko android mobile me easy
बहुत सी बार हमारे हाथ से अपने मोबाइल का डाटा like (Photos, Video’s, Song’s, Etc ) भी वह गलती से डिलीट हो जाता है. या कभी गलती से मोबाइल फॉर्मेट हो जाता है. और आपका डेटा डिलीट हो जाता है. या फिर कई बार हम ही गलती से उसे डिलीट कर देते है. तो ऐसी सिचुएशन में हम्हे बहुत ही बुरा लगता है, गुस्सा आता yar क्योंकि हमारे हाथ से हमारा सारा डाटा डिलीट जो हो जाता है.हम सोचते है अब यह जो डिलीट हो गया तो यह कभी भी वापस नहीं आएगा
तो आप निश्चिंत रहो दोस्तों आज की मेरी यह पोस्ट आपके लिए ही है. आप अपने डेटा को वापस ला सकते हो easily. हम अपने एंड्राइड मोबाइल में जो भी हमारा डाटा डिलीट हुआ है उसको वापस ला सकते है.आज बस थोड़ी सी सिंपल Process है. आप अपना जो भी डिलीट हुआ डेटा है usse आसानी से रिकवर कर सकते हो.
एंड्राइड में न जाने ऐसी कितनी सारे एप्प’स है जिनकी हेल्प से आप अपने देलेटेड या फॉर्मटेड डाटा को आसानी से वापस रिकवर कर सकते हो. यहाँ पर फ्री और पेड बहुत सारी अप्प्स आपको मिल जाएगी आपको जिनकी हेल्प से आप अपनी फाइल’स को वापस ला सकते हो. आज में आपको बहुत सारी ऐसी एप्प के बारे में बतलाऊंगा जिनकी हेल्प से आप अपने डिलीट हुए डाटा like (Photos, Video’s, Song’s, Etc ) को रिकवर कर सकते हो.
आइये Deleted या फॉर्मटेड डाटा को समझते है
Table of Contents
वास्तव में मेमोरी में जो भी डाटा होता है Like (फोटोज, वीडियोस, सांग्स , फाइल्स etc) जो भी है.वह फाइल’स जिससे हम डिलीट कर देते है. वह रियल में डिलीट नहीं होता है. हम उसे डिलीट तो कर देते है. या वह गलती से हट जाता है.और वो मिट भी जाता है हमारे सामने से, और स्पेस भी खाली हो जाता है.
परन्तु वो रियल फाइल वही पर होती है.तब तक की हम उसकी जगह पर नई फाइल को न डाल दे उससे भूतिक ड्राइव से तुरंत नहीं हटाया जाता है. इसके बजाय जो फाइल्स हमारे सामने शो होती उसे हटा दिया जाता है. या यह कह सकते है Hide कर दिया जाता है. और जैसे ही हम उसकी जगह पर नई डाटा को Overwrite नहीं करते है (डालते) है. वह डाटा वह से हट जाता है. और उसकी जगह पर नई डाटा आ जाता है
यह प्रोसेस लगभग सभी डिवाइस में होती है. जैसे मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, एंड्राइड स्मार्टफोन’स के इंटरनल स्टोरेज आदि में.
Overwrite क्या है
उदाहरण के लिए मान लो आपका मेमोरी कार्ड 4GB का है उसमे आपको अगर आपको 3.62GB का उपयोग करने के लिए स्पेस मिलता है तो मान लो आपका 100% कार्ड भरा है और वो सारा डाटा आपने डिलीट कर दिया और उसके बाद उसमे कोई भी डाटा नहीं डाले हो तो वह आपको वापस मिल जायेगा और अगर आपने उस डाटा के मिटने के बाद और डाटा भर दिए हो तो वह वापस नहीं मिल पायेगा
Mobile से Deleted ya Formatted data को कैसे रिकवर करें
तो दोस्तों अब बात आती है इन्हे Recover केसे करे, यह एंड्राइड में बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन है जिनकी हेल्प से हम अपने उस Deleted, या Formatted डेटा को वापस ला सकते है.
तो आज में आपको कुछ ऐसे ही एप्प्लिकशन के बार में बताऊंगा
#1 Diskdigger
इससे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो डाउनलोड करें इससे सिर्फ फोटोज को वापस ला सकते हो इससे फोटोज रिकवर करना बहुत ही आसान हैं इससे आप मैमोरी कार्ड और इंटरनल स्टोरेज दोनों जगह से डिलीट हुई फोटोज को वापस ला सकते हो इससे डाउनलोड करें और ओपन कर लें अगर आप फुल स्कैन करना चाहते हो तो अपने डिवाइस को रुट करना जरुरी है पर आप बेसिक स्कैन करना चाह रहे हो तो यह बिलकुल work करेंगे
इसके बाद बहुत समय तक आपकी मिटी हुई फाइल्स को स्कैन करेगा और जैसे ही स्कैन कम्पलीट हो जायेगा अपनी फाइल्स को रिकवर कर लें इसी तरह और भी बहुत सरे टूल है जो
- START BASIC PHOTO SCAN
- Restore Image
- Deleted Photo Recovery
- DigDeep Image Recovery
यह बहुत ही छोटे छोटे Apps है जिनका साइज भी ज्यादा से ज्यादा 5 mb का ही होगा
आदि बहुत सरे एंड्राइड ऍप्लिकेशन्स है जिन्हे आप गूगल प्ले स्टोर में सर्च कर करके डाउनलोड कर सकते हो
इनमे से आप जो भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करोगे वह मिटी हुई फाइलों को स्कैन करने में थोड़ा टाइम जरूर लगते है परन्तु आपकी फाइल्स वापस आ जाती है इसी तरह और भी एप्लीकेशन है जो फोटोज के अलावा वीडियो सांग्स और भी डाटा सभी को वापस ला सकती है जिन्हे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने डाटा को रिकवर सकते हो इसके अलावा कंप्यूटर के लिए भी कुछ सॉफ्टवेर है जिन्हे अगली पोस्ट में बताऊंगा अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करे