SRS की पूरी जानकारी हिंदी में और इसका क्या मतलब है? SRS meaning in hindi
इस पोस्ट में SRS Full Form in Hindi तथा SRS की पूरी जानकारी और इसके सभी मतलबों को समझने का प्रयास करेंगे।
दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की अंग्रेजी में एक ही शब्द के बहुत सी Meanings होती है। SRS शब्द के भी बहुत सारे मतलब है वो भी अलग अलग तो आइये इस पोस्ट के माध्यम से एक एक करके सभी के बारे में विस्तार से जानेंगे।
SRS Full Form in hindi
Table of Contents
दोस्तों इस शब्द के बहुत सारे फुल फॉर्म्स है जिनके बारे में निचे विस्तर से जानकारी दी है तथा हमने सभी के बारे में संछेप में जानकारी प्रस्तुत करने का प्रयास किया है SRS के सभी Full Forms का मतलब निचे दिए गए है।
SRS Full Forms
- SRS = Supplemental Restraint System
- SRS = Stereotactic Radiosurgery
- SRS = Software Requirements Specification
- SRS = Serious
- SRS = Sex Reassignment Surgery
- SRS = Sample Registration System
दोस्तों आइये इन सभी के बारे में संछेप में जानकारी प्राप्त करते है। तथा इन सभी शब्दों के मतलब को भी जान लेते है।
SRS Full Form in Airbag And Automobiles
आइये अब SRS Full Form in Automobiles and Airbag के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते है।
SRS Full Form = Supplemental Restraint System
Supplemental Restraint System क्या है और इसका क्या मतलब है?
Supplemental Restraint System
SRS Airbag एयरबैग का उपयोग वाहनों में व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए होता है। इसकी वजह से वाहनों में जब एक्सीडेंट या टक्कर हो जाती है तब वाहन सवार और वाहन चालक की बहुत सुरक्षा होती है, वह बहुत बड़ी दुर्घटना से बच सकते है।
यह मुख्यतः करों तथा महंगे वाहनों में होते है। यह स्वचालित (Automatic) होते है जो दुर्घटना संभावना होने पर इन बैग्स में अपने आप ही हवा भर जाती है और यात्री किसी भी दुर्घटना से कुछ हद तक बच सकते है। यह ऑटोमोबाइल में बहुत ही बढ़िया safety features है। जब भी आप वाहन खरीद रहे हो तो इस बात का विशेष ध्यान रखें।
SRS Full Form in Medical
SRS Full Form = Stereotactic Radiosurgery
Stereotactic Radiosurgery क्या है और इसका क्या मतलब है?
Stereotactic Radiosurgery (SRS)
यहाँ पर SRS का मतलब Stereotactic radiosurgery से है। दोस्तों यह एक गैर-सर्जिकल विकिरण चिकित्सा है। SRS का उपयोग मस्तिष्क के छोटे ट्यूमर के इलाज में किया जाता है। इसकी मदद से बहुत कम से कम समय में सटीक ऑप्रेशन को अंजाम दिया जा सकता है।
SRS Full Form in Softwere Engineering Or Programming & Development
आइये दोस्तों अब सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग तथा प्रोग्रामिंग डेवलपमेंट में SRS का क्या मतलब होता है आइये इसके बारे में भी थोडा जान लेते है।
SRS Full Form = Software Requirements Specification
Software Requirements Specification क्या है और इसका क्या मतलब है?
Software Requirements Specification (SRS)
यह एक छोटी फाइल होती है जो की सॉफ्टवेयर के साथ आती है । इसमें उस सॉफ्टवेयर से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी होती है। जैसे की Softare के लिए जरुरी चीजें, यह सॉफ्टवेयर कैसे कम करेगा इत्यादि।
दोस्तों यह अक्सर सॉफ्टवेयर्स के साथ Readme नाम की फाइल में आता है। जब कोई Programmer या Software Engineer किसी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर को बनाता है तो वही इस फाइल या दस्तावेज को भी बनता है ताकि इस सॉफ्टवेयर के उपयोगकर्ता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
SRS Full Form in Chat, slang, Instagram, Twitter
SRS फुल फॉर्म अब Instagram, ट्विटर, चैटिंग के दौरान जो मतलब होता है वह एक ही है। आइये उसके बारे में भी थोडा सा संछेप में जान लेते है।
SRS Full Form = Serious
Serious क्या है और इसका क्या मतलब है?
Serious (SRS)
यहाँ पर दोस्तों आम बोलचाल की भाषा में अंग्रेजी में चैटिंग के दौरान इस शब्द का short में मतलब Serious होता है जिसे हम हिंदी में गंभीर, महत्वपूर्ण आदि के रूप में जानते है। इसे short में SRS लिखते है इस शब्द को इस तरह से जब ट्विटर, इन्स्टाग्राम, फेसबुक आदि पर चैटिंग के दौरान जल्दी टाइप करने के लिए ऐसा लिखा जाता है।
SRS Meaning In Trasngender
आइये दोस्तों अब मेडिकल और ट्रांसजेंडर के अनुसार इस शब्द के मतलब के बारे में जान लेते है।
SRS Full Form = Sex Reassignment Surgery
Sex Reassignment Surgery क्या है और इसका क्या मतलब है?
Sex Reassignment Surgery (SRS)
यह एक प्रकार के ऑपरेशन का नाम है। Sex Reassignment Surgery जिसे हम हिंदी में लिंग प्रत्यारोपण चिकित्सा के नाम से भी जानते है। इस ऑपरेशन के द्वारा किसी भी व्यक्ति की शारीरिक बनावट और उसके लिंग को एक लिंग से दुसरे लिंग में बदल देते है। जैसे की आदमी से औरत में।
SRS Full Form in Community
SRS Full Form = Sample Registration System (SRS)
Sample Registration System क्या है और इसका क्या मतलब है?
Sample Registration System (SRS)
SRS मतलब के Sample Registration System इसे हम हिंदी आसान पंजीकरण प्रणाली के नाम से भी जानते है। दोस्तों यह जनगणना को आसान बनाने के लिए एक
प्रणाली है। इसमें जन्म और मृत्यु की निरंतर गणना होते ही रहती है। ताकि देश की पूरी जनसँख्या का record हो।
इन्हें भी पढ़ें:-
PDA Full Form जानिए PDA की पूरी जानकारी और इसका मतलब हिंदी में PDA Meaning in Hindi
ARM Full Form जानिए एआरएम क्या है इसका मतलब? ARM Meaning in Hindi
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने SRS की पूरी जानकारी तथा इसके मतलब और SRS Full Form को विस्तार से जाना है। इस शब्द के जो भी अंग्रेजी में महत्वपूर्ण फुल फॉर्म और मतलब था हमने सभी के बारे में संछेप में जानने का प्रयत्न किया है।
अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो या फिर आपके इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो निचे कमेंट करें हमारे द्वारा आपकी इस सम्बन्ध में पूरी सहायता की जाएगी।