WhatsApp Web Notification को कैसे Disable / Hide करें? सभी स्मार्टफोन में Easy Method
आज जानेंगे की किस तरह से किसी भी मोबाइल के WhatsApp को लैपटॉप कंप्यूटर web में या किसी दुसरे Device में लॉग इन करने के बाद, जिस मोबाइल में लॉग इन किये है उसमे WhatsApp web की Notifications को कैसे छुपा सकते है
नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आपका स्वागत है आज का यह लेख अगर आप किसी और के WhatsApp पर नजर रखते हो हैक के जरिये तो उस मोबाइल या उस डिवाइस में सामने लॉग इन की डिटेल Notifications आ जाती है जिससे की सामने वाले को पता चल जाता है की उसका WhatsApp किसी ने लॉग इन कर लिया है और उसके सभी massages को देख रहा है
तो उस WhatsApp web की Notifications को कैसे छुपा सकते है ताकि सामने वाले को पता ही ना चले की उसके WhatsApp के msg को कोई और भी देख रहा है अगर आपको WhatsApp web के बारे में पता है तो आइये सबसे पहले जान लेते है की यह क्या है
WhatsApp web क्या है
Table of Contents
WhatsApp web एक WhatsApp messenger का डेस्कटॉप version है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल के WhatsApp को अपने लैपटॉप कंप्यूटर या टेबलेट या फिर किसी दुसरे devices में चला सकते हो बहुत हे आसानी से ऐसा करने के लिए आपको बस अपने WhatsApp वाले
मोबाइल से दुसरे लैपटॉप कंप्यूटर या किसी दुसरे डिवाइस में WhatsApp web को ओपन करना है और जिस डिवाइस कर WhatsApp एप्प चलाना चाहे हो उससे qr कोड को
स्कैन करना होता है यह सुविधा को WhatsApp ने 21जनवरी 2015 में शुरू किया था इसकी अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें बस आपके दोनों डिवाइस इंटरनेट से कनेक्ट रहना चहिये
WhatsApp web Notification क्या है
दोस्तों अगर आपने कभी अपने मोबाइल से अपने WhatsApp को दुसरे मोबाइल या फिर कंप्यूटर आदि में चलाया होगा तो आपको पता होगा की किस तरह से आप यह Notification आती है
यह Notification पहले नहीं आती थी परन्तु बाद में update के बाद से आने लगी थी यह उसे की सिक्यूरिटी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp का बहुत हे अच्छा निर्णय है पर ऐसे में बहुत से ऐसे दोस्त जो दुसरे के WhatsApp पर नजर रखते है
उसके लिए यह बहुत हे बुरा update है परन्तु चिंता की कोई बात नहीं है इंटरनेट पर हर एक समस्या का समाधान है तो आइये जानते है की इसको कैसे छुपाना है